प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- उदयपुर। उदयपुर थाना के पेंड़रिया गांव में रविवार को रामसजीवन भारती की बेटी की शादी के लिए बारात आई थी। आठ बजे रात खाना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह शांत कराया। सोमवार सुबह नौ बजे नाश्ता करने के दौरान दोनों पक्ष में फिर विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसमें एक पक्ष के ननकैया, संतोष, नथुन्ना, रानी, मनीषा, शिवानी घायल हो गए। दूसरे पक्ष के रामनिहोर भारती और उर्मिला देवी को चोटें आईं। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सांगीपुर ले आया गया। यहां से ननकैया को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसओ प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...