आरा, मई 2 -- -प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की धरपकड़ में जुटी पुलिस -शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच की रात 18 अप्रैल की रात की घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता लग्न शुरू होते ही भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं तेज हो गई हैं। शाहपुर नगर में बारात में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शामियाने में बैठे एक शख्स की ओर से फायरिंग करते देखा जा रहा है। हालांकि आपका अपना प्रिय हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। फायरिंग की घटना शाहपुर नगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच की एक बारात की 18 अप्रैल की बताई जा रही है। इधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित की धरपकड़ में जुट गयी है। थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शा...