गोरखपुर, फरवरी 18 -- बेलघाट (गोरखपुर) हिन्दुस्तान संवाद गोरखपुर में बारात में हुए विवाद के बाद रविवार देर रात बेलघाट क्षेत्र के सोपाई चौराहे पर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ खजनी उदयवीर सिंह, फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने एक आरोपित अतुल सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपित मानवेन्द्र सहित अन्य की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपित से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। सोपाई गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह (31) रविवार की शाम को गोरखपुर के सिंघड़िया बारात गया था। बारात में गांव के और लोग भी गए थे। अभिषेक के भाई शिवेंद्र सिंह उर्फ श...