गोरखपुर, मई 17 -- खोराबार। झंगहा के राजी जगदीशपुर बलराम टोला निवासी रवि कुमार ने खोराबार पुलिस को गुरुवार की देर रात रितिक पासवान, सागर, प्रिंस, प्रितेश और अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार को खोराबार स्थित एक लॉन में बारात आई थी। जिसमें लड़की पक्ष से रात में करीब 10.30 बजे शादी समारोह में गया था। खाना खानें की बात को लेकर रितिक पासवान, सागर, प्रिंस, प्रितेश एवं अभिषेक ने जान मारने की धमकी देने के साथ गाली देते हुए लात-घूसा, कुर्सी तथा पल्टा से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए जिससे सिर फट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...