सीवान, अक्टूबर 31 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली टोला बैदरा में 22 मई को बारात में खाना खाने के क्रम में हुई मारपीट में 16 वर्षीय कृष्ण यादव घायल हो गया था। जिसकी 26 अक्टूबर को इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक युवक के पिता सहुली टोला बैदरा निवासी सुरेन्द्र यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर एक नामजद समेत 4-5 अज्ञात बारातियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिता ने आवेदन में बताया कि उनका पुत्र 22 मई को गांव में ही आए बारात में खाना खाने गया हुआ था। इसी क्रम में दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने के बाद धक्का मुक्की हुआ था जिसे बीच बचाव कर शांत कर दिया गया। जब उनका पुत्र कृष्णा यादव बारात से खाना खाकर साढ़े ग्यारह बजे रात को वापस लौट रहा था तो एक नामजद समेत अन्य 4-5 बाराती चारपहिया वाहन से महुआ के पेड़ के पास घेर कर ...