गोपालगंज, जून 7 -- फुलवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पकौली बदो टोला धुसापर गांव में बारात के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के चार दिन बाद दोनों पक्षों ने कुल 21 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शांति बहाली को लेकर पांच लोगों से बॉन्ड भरवाया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...