बलिया, नवम्बर 23 -- रसड़ा। क्षेत्र के नागपुर गांव में शनिवार की रात आई बारात में नाच के दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान किसी धारदार हथियार के हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति में यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गांव में राजकुमार राजभर के यहां बारात आई थी। इसमें गांव के ही कुछ युवक नाच देखने के लिए गए थे। इस दौरान रिश्तेदारी में आए कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर नागपुर निवासी 18 वर्षीय विशाल कुमार, 22 वर्षीय आदित्य सिंह, 18 वर्षीय परमजीत सिंह, 30 वर्षीय बैजनाथ सिंह पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर ...