प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। बारात में द्वारचार के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ तो लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। लेकिन आधी रात को फिर कुछ लोग हमलावर हो गए और दो युवकों को गंभीर से मारपीट कर घायल कर दिया। सीएचसी से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने दूल्हे के पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जेठवारा थाना क्षेत्र के दुन्दा का पुरवा गांव निवासी राजाराम सरोज के बेटे की बारात रविवार रात बाघराय के भटपुरवा गांव निवासी मक्खन लाल सरोज के घर गई थी। रात करीब दस बजे द्वार पूजा के दौरान डांस को लेकर विवाद हो गया। लेकिन घरातियों बरातियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। आधी रात को फिर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट होने लगी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को...