बगहा, अप्रैल 25 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के धवहियां गांव में एक परिवार के लोगों द्वारा गांव के ही एक भांगड़ा(बाजा) बजाने को मारपीट कर घायल कर दिया गया। परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस द्वारा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया गया। घटना गुरुवार की देर शाम की है। जानकारी अनुसार धवहीयां गांव में फली मियां के घर बारात में गांव के ही जमालुद्दीन मियां द्वारा भांगड़ा बजाया जा रहा था। भांगड़ा बजाने के बाद जमालुद्दीन मियां बगल के मजीद मियां के गोमती की दुकान पर खड़ा था । तभी गांव के ही मैनेजर राजभर, बिट्टू राजभर एवं इन लोगों के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर जमालुद्दीन मियां के साथ मारपीट किया जाने लगा। इसी दौरान बिट्टू राजभर द्वारा हाथ में पहने पंच के द्वारा जमालुद्दीन मियां के सर पर जबरदस्त वार किया गया। जिससे जमा...