बगहा, अप्रैल 24 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के कटघरवा गांव में बारात के दौरान नाच देखने के क्रम में दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। घटना 23 अप्रैल की रात्रि की है। मामले में दोनों पक्षों ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में कटघरवा गांव के गोलू शेख ने कटघरवा निवासी राजेंद्र राम, विजय राम, संजय राम व सहोदरा थाना के मंडीहा गांव निवासी विजय राम, संदेश राम व अर्जुन राम को आरोपित किया है। राजेंद्र राम की पोती के शादी में नाच प्रोग्राम के दौरान बारातियों व ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। आरोपित बारात से लौटने पर मारपीट कर जख्मी कर दिए। वहीं राजेंद्र राम ने कटघरवा निवासी इम्तियाज मियां, शेख मोहम्मद, राजू मियां, शेख गोलू, अरबाज आलम, शेख नेसार व फुसतरा खातून को आरोपित किया है।आरोप है कि गाली गलौज से मना करने पर मारपीट की गई।प्रभारी...