मुंगेर, अप्रैल 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल गांव में शादी समारोह में निकली बारात में बज रहे डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भलुआकोल गांव में शनिवार की देर रात बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए जिसमें दोनों पक्ष से जमकर मारपीट में भलुआकोल गांव निवासी मनोज कुमार, गौरव कुमार तथा रौशन कुमार जख्मी हो गए। परिजनों ने तीनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां तीनों जख्मी का इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...