मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के भगवानपुर काशी गांव में मंगलवार की रात बारात के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों गुटों के 11 लोग जख्मी हो गए। जख्मी प्रदीप कुमार (25), जयकिशोर शर्मा (40), राजेश शर्मा (36), रामविनोद शर्मा (40), मनीष कुमार (11), प्रकाश कुमार (24), लव कुमार (16), शुभम कुमार (25), रितिक रोशन (22), सोनी देवी (43), भगवती देवी (51) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...