बहराइच, मई 3 -- बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज इलाके के छुटकी महुरी गांव में गुरूवार रात किसी के यहां शादी थी। बाराती जनवासे से वधूपक्ष के यहां बारात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी के गोले से बालक झुलस गया। उसे आनन फानन में कैसरगंज सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कैसरगंज थाने के छुटकी महुरी गांव में गुरूवार रात लगभग 11 बजे बारात निकल रही थी। डीजे पर बज रहे गीत पर बाराती डांस कर रहे थे। गांव के कुछ बच्चे भी बारात के साथ चल रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी का गोला दगा। जिसकी चपेट में शिवम कुमार पुत्र नंद कुमार झुलस गया। जिसके चलते बारातियों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में एंबुलेंस से बालक को कैसरगंज सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...