संभल, मई 19 -- थाना कुढ फतेहगढ़ के एक गांव में डीजे बजाने को लेकर युवकों ने एक शादी में आए रिश्तेदार को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। घायल की ओर से आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। जबकि पुलिस घायल के मेडीकल सरकारी अस्पताल में कराया है। थाना कुढफतेहगढ़ के गांव मंगरेजपुर निवासी भूरे सिंह पुत्र करन सिंह की बेटी की शादी शनिवार को थी। रात में काफी देर तक डीजे बजता रहा। दुल्हन के पिता ने डीजे बंद कराने के लिए अपने एक रिश्तेदार संजू पुत्र सोहन निवासी गांव जुनाई थाना शाहबाद जनपद रामपुर को भेजा। संजू ने डीजे संचालक से डीजे बंद करने को कहा, लेकिन डांस कर रहे युवकों ने डीजे बंद नहीं होने दिय। इसके बाद संजू स्वयं डीजे बंद करने लगा। तो डासं कर रहे युवकों ने संजू के साथ मारपीट कर दी। कोई नुकीली चीज सिर में मारकर सिर फोड दि...