प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- कुंडा, संवाददाता। बारात में डीजे पर डांस के दौरान युवक को जमकर पीटने हंगामा करने, जानलेवा धमकी देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। कुंडा के चेती सिंह का पुरवा लरु गांव से सोमवार रात को नीरज के भाई सूरज की बारात हथिगवां थाना क्षेत्र के कैमा गांव गई थी। रात करीब 11 बजे डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ तो नीरज के दोस्त अजय कुमार सरोज निवासी सुखई का पुरवा वजीरपुर को युवकों ने जमकर मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। अजय अचेत हो गया। यह देख बारातियों और घरातियों में हड़कंप मच गया। यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। पीड़ित अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अंकित सरोज, करन सरोज निवासी बोधी का पुरवा महेशगंज, सुभाष सर...