बिजनौर, मई 1 -- नहटौर। अलग-अलग स्थानों पर बारात में विवाद हो गया। दोनों विवादों में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में अलग-अलग शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम किशनपुर भोगन में गांव से गई बारात में दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम खेड़ीजट में बुधवार को बारात गई थी बारात में राजकुमार वह भूपेंद्र में बारात में कहासुनी हो गई थी। गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिसमें लाठी डंडे चले। एक पक्ष की ओर से लक्ष्मी पत्नी अमरपाल, अमरपाल पुत्र राम चरण, अरुण पुत्र रामकुमार घायल हो गए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। राजकुमार की तहरीर पर भूपेंद्र विवेक अनिकेत मानू के खिलाफ रिपोर...