साहिबगंज, दिसम्बर 2 -- कोटाल पोखर । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के मयूरकोला गांव में बीते रात्रि हिरणपुर थाना क्षेत्र के कारियोड़ी से मयुर कोला गांव आई बारात मे बेटा पक्ष से डांस कर महिला जोसना देवी के पैर के नीचे नुकीला पत्थर गड़ने असंतुलित होकर गिर जाने से सड़क पर गिर कर बांय पैर हड्डी टुट जाने बुरी तरह घायल हो गयी ।उनके परिजनों घायल महिला को उठा कर स्थानीय चिकित्सक पास ले गये । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक पैर हड्डी टुटने की बात कहकर पाकुड़ रेफर कर दिया । जहां घायल का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...