हरदोई, अप्रैल 30 -- बघौली। शादी से महज तीन दिन पहले अपने भाई और बहन के साथ बारात में जा रही युवती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बहन और भाई भी घायल हो गए। रास्ते में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। थाना बघौली क्षेत्र के गांव रामपुर पुलिया के पास ये दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव कोकरमऊ राघोपुर निवासी अमित कुमार अपनी बहन रीता और रीना के साथ बारात में शामिल होने जासू गांव जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक बेकाबू पिकअप लोडर ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से तीनों उछलकर दूर जा गिरए। हादसे के दौरान अमित का पैर टूट गया और रीता गंभीर रूप से घायल हो गई। रीता की हालत नाज़ुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। रीता की श...