मथुरा, दिसम्बर 2 -- कोसीकलां में शादी समारोह में आतिशबाजी चलाना उस समय भारी पड गया, जब उसका छोटा हिस्सा बारात में शामिल युवक की आंख में लग गया। इससे उसकी आंख बुरी तरह जख्मी हो गयी। उसे परिजनों ने स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि युवक की आंख की पुतली में खराबी आई है। उपचार चल रहा है। विगत दिन कस्बा कोसीकलां स्थित लालाराम मार्ग पर बारात चढ़त हो रही थी। इस दौरान बैंड के आगे खुशी में आतिशबाजी चलायी जाने लगी। बारात में मौजूद युवक चलती आतिशबाजी का डिब्बा अपने सिर पर रख कर नाचने लगा। इससे निकलने वाली चिंगारी व पदार्थ पास मौजूद बारात में मौजूद युवक वीरू की आंख में लग गया। जिससे युवक छटपटा कर चीखने लगा। यह देख बारातियों में हड़कंप मच गया। उसे साथी व परिजन तत्काल उपचार को नजदीकी हॉस्पिटल ले गये। वहां वहां चिकित्सकों ने ...