बदायूं, मई 8 -- कादरचौक क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल में बारात के दौरान विवाद में युवक के साथ गालीगलौज और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। गांव भूड़ा भदरौल के रहने वाले शब्बीर ने थाना कादरचौक में दी तहरीर में बताया कि पांच मई की रात को वह अपने घर में सो रहा था और उसका बेटा शाकिर बाहर चबूतरे पर लेटा हुआ था। उसी रात गांव के रामवीर वाल्मीकि की बेटी की बारात आई थी। बारात में शामिल अगेई गांव थाना वजीरगंज के के रहने वाले सुधीर, राजकुमार और दौलत राम शाकिर को गालियां देने लगे। शाकिर के विरोध करने पर गांव के ही रामवीर भी बारातियों के साथ आ गए और सभी ने मिलकर शाकिर पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में शाकिर के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं। उसे जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने...