बदायूं, फरवरी 16 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी शेखर पटेल के साथ शुक्रवार रात मारपीट और लूट की घटना हुई। शेखर पटेल गांव सनाय में एक बारात में शामिल होने गए थे। जैसे ही वे बारात में पहुंचे तभी थाना सिविल लाइंस के गांव आमगांव के रहने वाले कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब शेखर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी जेब में रखे 12 हजार रुपये लूट लिए। इस हमले में शेखर गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब अन्य बाराती मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शेखर को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

ह...