कौशाम्बी, मार्च 1 -- चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी नरेंद्र मौर्य ने बताया कि 27 फरवरी को उसके भतीजे सूरज की शादी थी। बारात करारी क्षेत्र के कटरा रक्सवारा गांव गई थी। बारात के दौरान डीजे पर डांस करने की बात को लेकर कटरा रक्सवारा गांव के रमेश मौर्य, बिल्ला मौर्य, मोनू मौर्य व सुरेश कुमार मौर्य गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दूसरे भतीजे पंकज कुमार की रॉड से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज से उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...