दरभंगा, अगस्त 3 -- दरभंगा। बारात के अलावा शव को लेकर जा रही बस व अन्य बड़े वाहनों को अब नो एंट्री के समय शहर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। हालांकि ऐसी बसों व बड़े वाहनों के संचालकों को यातायात पुलिस के सामने सभी आवश्यक कागजात प्रस्तुत करना पड़ेगा। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन खटीक की ओर से दिए गए प्रस्ताव को समीक्षा के बाद स्वीकृति दे दी गई है। इसकी प्रतिलिपि डीएम व एसएसपी के अलावा संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। यह जानकारी श्री खटीक ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...