पीलीभीत, मई 25 -- बरखेड़ा। गांव में बारात भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। शादी संपन्न होने के बाद लड़के के पिता ने एक नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के गांव गहलुईया निवासी धरमाईलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 मई को उनके पुत्र प्रेमपाल की शादी थी। शाम को बारात गांव अरसियाबोझ निवासी सुंदरलाल के घर पहुंची। द्वारचार के दौरान बारात गांव में भ्रमण करते हुए बैंड के साथ जा रही थी। इसी दौरान अरसियाबोझ निवासी धर्मपाल ने अपने अज्ञात साथियों के साथ बारात में उत्पात मचाकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने बारातियों पर पत्थराव शुरू कर दिया। इससे उनके भाई राम दुलारे के सिर में काफी चोट आई। आरोपी धर्मपाल ने जान से मारने की धमकी दी। इससे उससे खतरा बना हुआ है...