मैनपुरी, सितम्बर 28 -- राम बरात देखने आयी 16 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात 9:30 बजे गायब हुई छात्रा का शव रविवार की सुबह छह बजे करहल-बरनाहल मार्ग पर झाड़ियों से बरामद किया गया। रिश्ते के मामा ने ही गला घोंटकर उसकी हत्या की और फरार हो गया। मृतका के भाई की तहरीर पर मृतका के मामा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला घोंटकर मारने की पुष्टि हुई है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी निवासी 16 वर्षीय कोस्की पुत्री रामकिशन शनिवार की रात करहल के सिरसागंज रोड निवासी अपने मामा मोनपाल के घर आयी थी। वह रात में कस्बा करहल में निकल रही बरात को देखने चली गई। रात साढ़े नौ बजे के करीब वह घर नहीं आयी तो मोनपाल ने कोस्की के घर...