बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- पुलिस ने किया बरामद, एक आरोपित भी गिरफ्तार पुलिस रुपये के लेन-देन में अपहरण की जता रही आशंका नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बारात जा रहे पांच लोगों का कार समेत अपहरण कर लिया गया था। रविवार को पुलिस ने पांचों को सकुशल बरामद कर लिया। एक आरोपित भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रुपये के लेन-देन में अपहरण करने की आशंका जता रही है। रविवार को नूरसराय में प्रेस वार्ता कर सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात को 11 बजे घटना की सूचना मिली। बताया गया कि कार पर सवार नूरसराय की ओर बारात जा रहे पांच लोगों का अपहरण किया गया है। अपहरणकर्ता बोलेरो व बाइक पर सवार थे। अपहृतों में नवादा के चकाई निवासी गोलू कुमार, बलवापर के पिंकू कुमार, राकेश कुमार, हिरमा बिगहा ...