बाराबंकी, जून 6 -- देवाशरीफ। बदोसरांय से बस से बारात लखनऊ जा रही थी, कुर्सी मोड़ पर बाइक सवार के ओवर टेक करने पर बस चालक व बाइक सवार में विवाद हो गया। बस में सवार बारातियों ने बाइक चालक की पिटाई कर दी। गांव के लोग पहुंचे और बस में तोड़फोड़ करते हुए महिला व एक बच्ची की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। थाना बदोसरांय के स्थानीय कस्बे से बस से बारात लखनऊ के मड़ियांव जा रही थी। देवा होते हुए कुर्सी मोड़ के लिए बस मुड़ी थी। तभी बाइक सवार अनिल कुमार पुत्र नागेश्वर ने बस को ओवरटेक कर आगे निकला। इस पर बस चालक राकेश ने उसी गाली दे दी। बस व बाइक चालक के बीच विवाद शुरू हो गया। अनिल ने अपने भाई को सूचना दी। उसका भाई जेसीबी से मौके पर आ गया और बस का शीशा तोड़ दिया। इस पर बस सवार लोग उतरे और अनिल को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। अनिल ...