महाराजगंज, सितम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम सभा कमासिन खुर्द के ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव की सुअर बाड़ा भूमि पर बारात घर अथवा बुद्ध बिहार पार्क बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव में लंबे समय से फैली गंदगी और बदहाल माहौल से निजात दिलाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी के बाद यह भूमि सुअर पालन के लिए चिह्नित की गई थी। वर्षों से यहां सुअर पाले जाते रहे हैं, लेकिन अब यह भूमि आबादी क्षेत्र के बीच आ चुकी है। ऐसे में सुअर पालन से लगातार गंदगी फैल रही है। दुर्गंध के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। बीमारियों के खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्वच्छ वातावरण और सामुदायिक गतिविधियों के लिए उचित स्थल की आवश्यकता है। ऐसे में ...