रुडकी, मई 20 -- जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को सिरचन्दी गांव पहुंचकर तालाब व बारात घर का स्थलीय निरीक्षण किया। बारात घर में फैली गंदगी को देख नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी को तुरंत गन्दगी हटावाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह भगवानपुर तहसील दिवस में शिकायतें सुनवाई के लिए पहुंचे थे। उसके बाद जिलाधिकारी तहसील प्रशासन के साथ औचक निरीक्षण के लिए सिरचंदी गांव पहुंच गए। उन्होंने वहां निर्माण कराए जा रहे ग्राम पंचायत भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत के एक तालाब के निर्माण कराए जा रहे तटबंधों का भी निरीक्षण किया। तालाब के एक किनारे पर गंदगी के ढेर लगे देखकर जिलाधिकारी ने उन्हें तुरंत वहां से हटाए जाने के भगवानपुर बीडीओ को आदेश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...