रुडकी, अक्टूबर 16 -- अकबरपुर ऊद गांव में बना सार्वजनिक बारात घर जर्जर हालत में पहुंच चुका है। वर्षों पहले निर्मित यह भवन मरम्मत के अभाव में खंडहर का रूप ले चुका है। फर्श और दीवारों का प्लास्टर उखड़ गया है, दरवाजे और खिड़कियां टूट चुकी हैं और जगह-जगह दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। चारदीवारी न होने के कारण यहां आवारा जानवरों का आना-जाना भी लगा रहता है। गांव के लोगों का कहना है कि यह बारात घर कभी सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों और शादियों के आयोजन का प्रमुख स्थल था, लेकिन अब इसकी जर्जर स्थिति के कारण कोई भी यहां कार्यक्रम करने की हिम्मत नहीं करता। शादी या अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए ग्रामीणों को मजबूरन निजी घरों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है और दीवारें सीलन से भर जाती हैं। शाम के समय रोशनी...