समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में शादी के माहौल में बारात निकलने के बदले उठी भाई और उसके दोस्त की अर्थी। शादी का खुशनुमा माहौल क्षणभर में गम में तब्दील हो गया। बताया गया है की गांव के सुरेश महतो के पुत्र पप्पू कुमार की शादी के लिए शुक्रवार को बारात निकलने की तैयारी की जा रही थी, दूल्हे को नहलाकर शादी में जाने की तैयारी चल रही थी तभी दूल्हे के भाई और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही घर और गांव में कोहराम मच गया। बाजे और शहनाई की जगह चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। बताते हैं कि पप्पू की शादी चमथा गांव के कुर्मी टोल में बिपिन राय की पुत्री से होना था। बारात में पटाखा छोड़ने के लिए पटाखा लाने दूल्हे का भाई अमन कुमार और उसका दोस्त हरपूरबोचहा निवासी लखन राय का पुत्र राहुल कुमार मोहिउद्दीननगर बा...