बिजनौर, फरवरी 19 -- बारात के दौरान लाठी डंडे चलने से गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा घटना से पुलिस को अवगत कराए जाने की बात कही जा रही है। बुधवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नाबका में स्योहारा थानांतर्गत गांव सिपहियो वाला से बारात आई थी। किसी बात को लेकर बारातियों तथा घरातियों के बीच विवाद हो गया तथा देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान साथियों सहित दूल्हे के भाई ने पीछे से सिर पर वार करके गांव के ही मास्टर साबिर को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर एकत्र लोगों ने बामुश्किल बारातियों और घरातियों बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद घायलावस्था के चलते मास्टर साबिर को अफजल...