बिजनौर, जून 16 -- बारात की एक बस सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी बाराती हादसे में सकुशल बच गये। सोमवार को वहीद हसन निवासी हुसैनपुर के यहां से नईम पुत्र अनीस निवासी भागूवाला के बस द्वारा बारात जा रही थी। ग्राम राजपुर नवादा मौज्जमपुर पर दुष्यंत त्यागी द्वारा के निकट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। बताया गया कि सामने से आ रहे वाहन से बचाव करते हुए बस का पहिया सड़क की खलिया में चला गया। जिससे ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बस पलट गई। बस में दो तीन यात्रियों को मामूली चोट आई। बस में सवार सभी बाराती ड्राइवर की खिड़की से कूद कर सकुशल बाहर निकल आए। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह भी पहुंच गए। सभी बाराती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भा...