मधुबनी, नवम्बर 26 -- राम मन्दिर से पहुंचे सैकड़ों बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। जानकी मंदिर के उत्ताधिकारी महंत रामरोशन दास ने सभी बारातियों को पीले वस्त्र से पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। बारात जानकी मंदिर के अतिथि गृह में ठहरे थे। जिनके लिए छप्पन प्रकार के व्यंजन भोजन के रूप में परोसे गए। सभी बाराती माता जानकी के स्वयम्बर के रस्म में भी भाग लिए और प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह के साक्षी बनें। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी नेपाली पुलिस व फोर्स विवाह उत्सव के दौरान नेपाली पुलिस व फोर्स द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जनकपुर शहर के चप्पे चप्पे पर नेपाली फोर्स की तैनाती की गई थी। किसी भी तरह के वाहनों को जानकी मंदिर परिसर के निकट प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। ड्रोन कैमरे से भी सभी जगह निगरानी की जा रही थी। नेपाली सेना बार...