कोडरमा, अप्रैल 29 -- जयनगर निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में एक प्रेमी- प्रेमिका की हरकत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मामला उस वक्त की है, जब 18 अप्रैल को युवती की बारात आने ही वाली थी। हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी। घर में लाइट,पंडाल और खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी थी। बारात के स्वागत की तैयारी अंतिम चरम में थी। उसी दिन युवती अचानक घर से भाग कर प्रेमी के पास चल गई। वह तीन साल से विवाहित युवक से प्रेम संबंध में थी। युवती को काफी खोजबीन के बाद घर लाया गया। इसके बाद प्रेमी युवक ने शादी तुड़वाने की नीयत से प्रेमिका के साथ ली गई तस्वीरें और अश्लील वीडियो होने वाले पति को भेज दिया। इसको लेकर लड़के ने सारी जानकारी अपने परिवार को दी। इसके बाद लड़के पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया,जिससे शादी टूट गई। इस संबंध में प्रेमिका ने थाना में आवेदन दे...