सीवान, मई 21 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के महानगर में मंगलवार की अहले सुबह खेत के तरफ शौच करने गए एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। खेत में गिरे अधेड़ को ग्रामीणों ने उठाकर गांव लाया। इधर मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। कल मृतक की भतीजी की बारात की तैयारी को लेकर परिजन तैयारी में जुटे थे। मृतक स्थानीय निवासी बाबूलाल राम के पुत्र घिनावन राम हैं। वे 50 वर्ष के थे। इधर कल भतीजी की बारात आने वाली है जिसकी तैयारी में लगे हुए थे। शादी का माहौल मातम में बदल गया। वे झारखंड के बोकारो में रहकर मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। भतीजी के बारात आने के पहले मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह, सरपंच पति लोहा ...