देवरिया, मई 24 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार के चरियांव बुजुर्ग में बारात आए युवक का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के मौत की खबर उसके गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस मौत की वजह जानने में जुटी है। गौरीबाजार के चरियांव बुजुर्ग में शुक्रवार देर रात सड़क किनारे लावारिस बाइक व युवक का शव देख राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान में जुट थी। इसी बीच इसकी जानकारी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जैतपुरा से चरियांव बुजुर्ग में आए बारातियों को हुई तो पहचानने के लिए पहुंचे। शव की पहचान रामपुर कारखाना के जैतपुरा निवासी राकेश कुमार (34) पुत्र स्व. पन्नेलाल प्रसाद के रुप में हुई। बताया जाता है कि युवक भी बारात में आया था...