प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बारात गए युवक और उसके साथियों पर हमला कर मारपीट करते हुए उनकी बाइक भी तोड़ दी गई। पीड़ितों की तहरीर पर आसपुर देवसरा पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कोहंडौर इलाके के मलाक कांधरपुर निवासी जितेंद्र पटेल अपने ननिहाल बासुपुर से गुरुवार को आसपुर देवसरा इलाके के अकारीपुर गांव में अपने साथियों के साथ बारात आया था। बारात से वापस जाते समय उसे तथा उसके साथी शुभम वर्मा, संतोष वर्मा व सुभाष पटेल की बाइक को गांव के भैया राम, अब्दुल, अंबेडकर आदि ने रास्ते में रोक कर लाठी से हमला कर दिया। जमकर पिटाई के बाद उनकी बुलेट बाइक भी तोड़ दी। पीड़ितों ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ समेत विभिन्न धाराओं में आसपुर देवसरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...