लातेहार, जून 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह-छेन्चा सड़क पर शनिवार की देर शाम को एक बाराती कार वापसी के क्रम में चपरी मेलाटांड़ के पास पलट गई। इसमें सवार दो लोगों को चोट लगी है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज गति के कारण हुआ। शौभाग्य रहा कि लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि हूंटार की तरफ से बारात वापस होकर लेस्लीगंज की ओर कार से लौट रही थी। जिसमें चार-पांच लोग सवार थे। तेज गति से कार चलाने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। दुर्घटना की सूचना पाकर कई लोग वहां पहुंचे और कार से लोगों को बाहर निकालने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...