शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के चक परमाली गांव में 20 अप्रैल को कांट थाना क्षेत्र के विक्रम गांव निवासी नेतराम अपने पुत्र शिवम की बारात लेकर आए थे। आरोप है कि, गांव चक परमाली निवासी अभिषेक पुत्र विश्राम का टेम्पो और एक अज्ञात ट्राली रास्ते में खड़ी थी। नेतराम ने वाहनों को हटाने के लिये कहा तभी विकास पुत्र रामरहीस, आदेश पुत्र कमलेश, वीर सिंह पुत्र मित्रपाल, कुलदीप पुत्र राकेश सक्सेना, जगन पुत्र रामसरन वर्मा, शिवम पुत्र महेश व 4 से 5 अजात ने गाली गलौज करते हुए बारातियों पर हवाई फायरिंग कर दी व लाठी डण्डे और लोहे की राड से मारा पीटा। बारात में आये रिश्तेदारों को जान से मारने की नियत से लाठी डण्डे, लोहे की रांड से मार मार कर लहुलुहान कर दिया हमलावरों के पास नाजायज असलहे थे। हमलावरों में कुछ पर संगीन धाराओ के मुकदमे पहल...