मोतिहारी, जून 17 -- चकिया, एक संवाददाता चकिया मधुबन लिंक पथ पर बारागोविंद गांव के पास बारातियों से भरी एक बस बीती रात अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कुछ बाराती मामूली रूप से चोटिल हुए। घटना के बाद बस पर सवार बारातियों में अफरातफरी का माहौल काम हो गया । घटना की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच बस के अंदर से बारातियों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस पर लगभग 25 से 30 लोग सवार थे जो सीतामढ़ी से यूपी में होने वाली विवाहोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। सवार सभी को सुरक्षित निकाला गया जिसमें कुछ तो अपने घर लौट गए तथा कुछ बाराती दूसरे वाहन पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस जब्त कर लिया । दुसरी ओर घटना के बाद चालक दल के सदस्य मौका का लाभ ले फरार हो गये।

हिंदी हिन्दु...