बदायूं, फरवरी 20 -- बदायूं। उसहैत क्षेत्र के अटैना पल के पास गुरुवार को तेज रफ्तार बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के परिजनों ने बताया कि बस बरेली जिले थाना देवरनिया के बांसबोझ निवासी आशीष पुत्र हेम प्रकाश की बारात लेकर फर्रुखाबाद के कायमगंज गई थी। गुरुवार सुबह बारात वापस लौट रही थी, तभी तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य में सहयोग किया। जिला अस्पताल...