हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई, संवाददाता। हरपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग बरसोहिया गांव के पास बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे टावर से जा टकराई। इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार,फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के देवरान गढ़िया गांव से विनोद कुशवाहा के पुत्र पुष्पेंद्र की बारात हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर मजरा पलिया गांव जा रही थी। मंगलवार की देर रात जब बस सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव के पास पहुंची। तभी बस अनियंत्रित होकर हाइवे से कुछ दूरी पर लगे टावर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियो की मुताबिक।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अंदर बैठ...