फतेहपुर, फरवरी 26 -- जहानाबाद, संवाददाता। शनिवार रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खांई में पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां छह की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के कुडरा निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे छविराम उर्फ भूरा की बारात चांदपुर थाना के सठिगंवा निवासी सरोज यादव के यहां आ रही थी। बस और कुछ गाड़ियों से रात को बारात कुडरा से निकली थी। बस में 54 बाराती सवार थे। बताया जा रहा है कि बीच रास्ते बस चालक ने बस खड़ी करके शराब पी। जिसके बाद नशें में बस को तेज रफ्तार से चलाते हुए आ रहा था। जहानाबाद-अमौली मार्ग पर लहुरी सरांय के समीप बस अनियंत्रित होकर खांई में पलट गई। बस मे...