अमरोहा, फरवरी 21 -- शादी के बाद वापस लौट रहे बारातियों की कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कार धूं-धूं कर जल उठी। बारातियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी एक युवक की बारात मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में आई थी। शुक्रवार तड़के बारात को विदा किया गया। कुछ बाराती एक कार में सवार होकर तिगरी जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही कार थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर पट्टी के पास स्टेट हाईवे पर पहुंची कि अचानक हुए शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। कार से धुआं उठता देख बारातियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने कार को रोक दिया। एक-एक कर सभी लोग कार से बाहर निकल आए। वहीं देखते ही देखते कार से आग की ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गईं। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गजरौला से दमकल टीम को भी बुला लिया गया। कड़ी...