कोटद्वार, अक्टूबर 4 -- विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शनिवार को वार्ड 27 दुर्गापुर के अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती खूनीबड़ बाखल क्षेत्र में 15.00 लाख की लागत से बारातघर मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बारातघर के प्रांगण में स्थापित गुरु रवि दास और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित भी की। उन्होंने कहा कि प्रातः भ्रमण के दौरान वहां से गुजरने के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान बारात घर की मरम्मत का जिक्र किया हुआ था। इस पर उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। आज जब बारातघर मरम्मत कार्य का लोकार्पण हो रहा है तो इससे अलग ही अनुभूति का एह...