बोकारो, अप्रैल 25 -- जरीडीह प्रखंड के बाराडीह गांव में बुधवार की रात शिवनायण के किराना दुकान में आग लगने से सभी समान जलकर राख हो गया है। घटना में लगभग तीन लाख की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है। किराना दुकान के संचालक शिवनारायण महतो ने जानकारी देते बताया कि रात के लगभग 8 बजे दुकान बंद कर खाना खाने के लिए घर गये थे। जिसके कुछ क्षण बाद पड़ोसियो ने सूचना दिया कि दुकान में आग लग गया है। जहां घर के सभी परिजन दौड़ते हुए पहुंचे तो देखा की धुआ की ऊंची लपटे उठ रही है। जैसे ही घुसने का प्रयास करने लगा तो एलबेस्टर व खपरेल की जोरदार आवाज होने लगी। परिजन व स्थानीय लोगों के प्रयास से लगभग चार घंटे बाद रात के लगभग 11 बजे आग पर काबू पाया गया। संचालक बुर्जुग शिवनारायण महतो ने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। दुकान के अलावे बने तीन खपरेल का...