गया, जुलाई 8 -- बाराचट्टी प्रखंड परिसर में जीविका की ओर से दीदी का साफ-सफाई केंद्र खोला गया। प्रखंड परिसर में मंगलवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ-सफाई के लिए पांच कर्मियों की तैनाती होगी। जो तीन साल तक पूरे परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। यह काम अगले तीन सालों के लिए होगा। कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन होने के बाद सेवा विस्तार दिया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास अधिकारी अभिषेक कुमार आशीष ने बताया कि दीदी का साफ-सफाई केंद्र के खुलने से स्वच्छता मिशन को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...