गया, जनवरी 30 -- बाराचट्टी के बुमेर गांव के रहने वाले ट्रक चालक सोनू कुमार की मौत सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के शहर बर्द्धमान में हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में कैलाश यादव का पुत्र सोनू कुमार बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतकअपने पीछे पत्नी एवं छह माह की बच्ची को छोड़ गया है। इधर दुर्घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन शव को लाने के लिए बर्द्धमान रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...