गया, मई 28 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर हुए सड़क हादसे में 35 साल के युवक कारू मांझी की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल गांव के निवासी के रूप में की गई। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की रात कारू तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक कारू के शव सड़क पर देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मामले को संभाला। बाद में बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है। इस मामले में पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...